लालगंज. लालगंज के कॉमर्स कॉलेज मैदान में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. लालगंज से भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के समर्थन में योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर पंडाल और मंच तैयार हो चुका है. वही हेलीपैड का भी निर्माण किया गया है. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर से सुबह 10 बजे लैंड करेगा जिसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी व्यवस्था की गयी है. जनसभा में स्थल पर भारी संख्या आम जनता की पहुंचने की सूचना है जिसको लेकर भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात किया गया है. बीते बुधवार से ही जनसभा स्थल मंच की तैयारी को लेकर मजदूर लगे हुए थे. वही गुरुवार को दिनभर जिला से लेकर पुलिस मुख्यालय से पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सभा स्थल पर जन सभा की तैयारी को लेकर कई प्रकार के जांच व मुआयना किया गया. इस दौरान लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सीओ स्मृति साहनी के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

