हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र दौलतपुर गांव स्थित एक बगीचे में मंगलवार की शाम फंदे से लटका एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. इधर बगीचे शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान स्थानीय राम ईश्वरी राय के पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि मनोज कुमार कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे. कुछ महीने पहले की उनका ऑपरेशन हुआ था. कैंसर की बीमारी होने के बाद से वह मानसिक तनाव में रहने लगे थे. वह प्रतिदिन सुबह करीब 10:00 बजे खाना खाकर अपने घर से ताश खेलने के लिए जाते थे. मंगलवार की सुबह घर से वह खाना खाकर निकले. शाम को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिया गया कि मनोज का शव बगीचे में फंदे से शव लटका हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फानन में बगीचे में पहुंचे. बगीचे में एक पेड़ से फंदे से लटका मनोज का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर बगीचे में फंदे से लटका शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये. घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते की सदर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक के भाई ने बताया कि मनोज पिछले दो साल से कैंसर से पीड़ित थे. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और दो पुत्र एक पुत्री को छोड़ कर चले गये. इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष यशोदा नंद पांडे ने बताया कि एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वह कैंसर से पीड़ित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

