हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़ी खेप प्रतिबंधित कोडीन सीरप बरामद किया है. थाने के समीप वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से बिस्कुट कार्टन के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा 9120 पीस कोडीन सीरप जब्त किया गया. मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के चौटाही गांव का निवासी शिवजी बैठा और सचिन कुमार बथनाहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि गंगाब्रिज थानाध्यक्ष दीपक कुमार को सूचना मिली थी कि पटना की ओर से मादक पदार्थ की खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहन जांच शुरू की और पिकअप वैन से यह बड़ी खेप बरामद की. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये दोनों तस्करों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पटना से सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था प्रतिबंधित कोडीन सीरप. ये लोग सीतामढ़ी के बाॅर्डर इलाके के सोनबरसा और कनौली के आसपास तस्करी करते थे. खास कर नेपाल की ओर से कुछ लोग आते हैं जो इसका सेवन करते हैं जिन्हें ये लोग उपलब्ध कराते हैं. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपने पूरे गैंग का भी खुलासा किया है, साथ ही ये भी बताया कि ये लोग कहां से माल उठाया है और कहा डिलीवरी करनी थी. पकड़े गये दोनों तस्करों की निशानदेही पर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

