भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर हरी गांव स्थित सब्जी मंडी के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि भगवानपुर अड्डा चौक के दक्षिणी छोर पर सब्जी मंडी के समीप सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति का अज्ञात वाहन की ठोकर से घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची भगवानपुर पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. उन्होनें बताया कि मृतक झारखंड का रहने वाला बताया गया है, जो भगवानपुर में रहकर मजदूरी का काम करता था. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया तथा कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. लेकिन घटनास्थल पर पुलिस के पंहुचते ही सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

