सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सारठ बालक में बुधवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम व राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों के नेत्र परीक्षण के लिए स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक के साथ नेत्र जांच प्रशिक्षण सह गुरुगोष्ठी का आयोजन दो पालियों में किया गया. वहीं, बीपीओ उदय शंकर राय ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को 10 अक्तूबर तक अपने स्कूल में निर्धारित मानक के तहत सभी बच्चों का नेत्र जांच करने व विहित प्रपत्र में रिपोर्ट भेजेंगे का निर्देश दिया गया. गुरुगोष्ठी के तहत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उदय शंकर राय ने उपस्थित सभी शिक्षकों के बीच विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षा सारथी प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही विभिन्न स्तरों पर किये जा रहे गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित शिक्षकों को निदेशित किया गया कि वे अपने विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास कार्यक्रम का संचालन हर हाल में करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, रेल प्रोजेक्ट के तहत आयोजित परीक्षा फल का विद्या वाहनी में इंट्री एफएलएन कार्यक्रम मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग विद्यालय विकास योजना विद्यालय पोषक क्षेत्र निर्धारण एवं ऑन लाइन अपडेटिंग की समीक्षा करते आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कक्षा तीन से 12 वीं तक के पोशाक के लिए एसटी/एससी व ओबीसी व मुख्यमंत्री सामान्य वर्ग बच्चों के अवशेष खाता बीआरसी में अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के नेत्र चिकित्सक संजय कुमार दिवाकर, शिक्षक दिलीप सिंह, सुनीता कुमारी, रवींद्र हेंब्रम, अरुण मंडल, कामेश्वर टुडू, अनिल कुमार, शिक्षक राजेन्द्र मरांडी, प्रकाश कापड़ी, सुनील यादव आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सारठ में गुरु गोष्ठी का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

