Jamshedpur News :
गोलमुरी टुइलाडुंगरी की एक महिला पर देह व्यापार कराने के लिए दबाव बनाने व इनकार करने पर चाकू से हमला करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में महिला ने गोलमुरी थाना में अपने पति के खिलाफ शुक्रवार को लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. सूचना मिलने के बाद महिला का पति फरार हो गया था. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.मेंस पार्लर का पुलिस ने किया निरीक्षण
जमशेदपुर :
गोलमुरी थानांतर्गत संचालित मेंस पार्लर में गलत कार्य होने की सूचना पर गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह ने टुइलाडुंगरी स्थित कई मेंस पार्लर का निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण के दौरान कोई भी गड़बड़ी नहीं पायी गयी. इस दौरान पुलिस ने मेंस पार्लर में मौजूद लोगों को बताया कि बिना नाम का कोई भी पार्लर संचालित नहीं होगा. पार्लर के सामने पार्लर का नाम और उसके मालिक का नाम नंबर लिखा होना अनिवार्य है. इसके अलावे कोई भी प्रतिबंधित कार्य होते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर मेंस पार्लर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पार्लर संचालक को कई दिशा-निर्देश भी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

