13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच करोड़ का सोना जब्त

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बड़ा ऑपरेशन चला कर पांच करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है.

संवाददाता, कोलकाता

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बड़ा ऑपरेशन चला कर पांच करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. यह सफलता शनिवार को बीएसएफ की 138वीं बटालियन को मिली. बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर के तहत तैनात जवानों ने कूचबिहार में एक विशेष अभियान चलाकर तस्करी की घटना को विफल करते हुए सोने के 43 बिस्कुट बरामद किये. सोने का कुल वजन करीब 5.017 किलोग्राम है. सूत्रों के अनुसार, यह अभियान बेहद योजनाबद्ध तरीके से चलाया गया था. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. तस्कर सोने के बिस्कुटों को गेंद के अंदर छिपाकर तस्करी की फिराक में थे. भारत-बांग्लादेश सीमा लंबे समय से तस्करी और सीमा पार अपराधों के लिए संवेदनशील मानी जाती है. बीएसएफ ने हाल के महीनों में कई बार ऐसे प्रयासों को विफल किया है. जवान लगातार चौकसी बरत रहे हैं, ताकि राष्ट्रविरोधी तत्वों और तस्करों को रोक सकें. बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि बल के जवान देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते रहेंगे.

हावड़ा स्टेशन : सोना तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार

कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल और सीमा शुल्क विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर सोने की तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी है. आरपीएफ और सीमा शुल्क विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को हावड़ा स्टेशन के पुराने परिसर के पार्किंग संख्या नौ पर एक महिला को संदेह के आधार पर रोका. पूछताछ में सही जवाब नहीं मिलने के बाद महिला आरपीएफ कर्मियों ने उसकी तलाशी ली. तलाशी में महिला के पास से 142.22 ग्राम के सोने का एक बिस्कुट बरामद हुआ. बरामद सोने के बिस्कुट का बाजार मूल्य लगभग 14.43 लाख रुपये है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान अनीता साहा (50) के रूप में हुई है. वह ओडिशा के कटक जिले की रहने वाली है. आरोपी कटक जाने वाली ट्रेन में सवार होने वाली थी. उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel