एसडीएम ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोदाम में बड़ी मात्रा में पीडीएस का चावल रखा है. इसके आधार पर छापेमारी में गोदाम में काफी मात्रा में चावल पाया गया. वहीं, एक ट्रक में प्लास्टिक बोरे में भरा चावल लदा पाया गया. चावल से भरे एक पिकअप वैन भी गोदाम से निकल रहा था, जिसे जब्त करते हुए गोदाम को सील किया गया है.
पहले भी इस गोदाम में छापेमारी में मिला था चावल
एमओ मदन प्रसाद ने कहा कि गोदाम से चावल को जब्त किया गया है. जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि यह पीडीएस का चावल है या नहीं. बता दें कि उक्त गोदाम से वर्ष 2021 में तत्कालीन एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने 556 क्विंटल चावल जब्त किया था. वहीं पूर्व एसडीएम मनोज कुमार ने भी यहां से 960 क्विंटल चावल जब्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है