भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि मां सबकी पूजनीय होती है. और भारतीय संस्कृति में भी स्त्रियों का स्थान उच्च व पवित्र है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान हुआ है. इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी माफी नहीं मांगते हैं, तब तक भाजपा महिला मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा. प्रो विनीता ने कहा कि कांग्रेस और राजद ओछी राजनीति कर रहे हैं. इसका करारा जवाब बिहार की जनता देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

