मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी-अंबाटांड़ में मंगलवार को नशे का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. कुछ युवकों ने 45 वर्षीय मोहम्मद खुर्शीद अंसारी को गोली मार दी, जिसमें उसे कमर के पास गंभीर चोट आई है. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सदर अस्पताल में भी घायल का हालचाल लिया और साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी. घायल की पत्नी रबीना खातून ने बताया कि खुर्शीद कुली का काम करते हैं और घटना के दिन वे घर के बाहर बैठे हुए थे. पास में ही कुछ युवक पिछले दो-तीन दिनों से नशे का सेवन कर रहे थे, जिसका खुर्शीद लगातार विरोध कर रहे थे. मंगलवार को भी जब वही युवक नशे का सेवन कर रहे थे, तो खुर्शीद ने उन्हें रोका. इसी बात से नाराज युवकों ने उन पर गोली चला दी. गोली उनकी रीढ़ की हड्डी के पास जाकर फंस गयी है. फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
घटना के बाद आरोपी फरार
गोली चलाने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम आरोपियों के घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची, लेकिन सभी आरोपी पहले ही फरार हो चुके थे. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है. सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे. घटना की बारीकी की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

