खोरीमहुआ.
झारखंड अधिविद्य परिषद् रांची की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 के तहत 18 फरवरी को आयोजित हिंदी ए और हिन्दी बी व 20 फरवरी की विज्ञान परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया था. इसके बाद सात मार्च को हिंदी ए व हिंदी बी की परीक्षा आयोजित की गयी.कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, भूमि सुधार उप-समाहर्त्ता सुनील कुमार प्रजापति, धनवार नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन समेत क्षेत्र के कई प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराया.इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश और झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम-2001 के आदेश के आलोक में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. और कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है