सरिया-बगोदर रोड स्थित सरिया महाविद्यालय के समीप रविवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे एक कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अच्छा रहा कि कार में सवार सभी दो लोग सुरक्षित बच गये. दुर्घटनाग्रस्त उक्त कार डब्ल्यूबी-74-एएल-5295 के चालक विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि वे बिहार के पूर्णिया से जमशेदपुर टाटा जा रहे थे. कार में सवार दोनों लोग सीट बेल्ट बांधे हुए थे. इस कारण कार दुर्घटनाग्रस्त होते ही एयरबैग खुल गया, जिससे दोनों लोग चोटिल होने से बच गये. दुर्घटना होते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये. सूचना मिलने पर सरिया पुलिस वहां पहुंची और वाहन चालक से पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

