मामले की पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सभी पशुधन लदे हुए वाहनों को छोड़ दिया. बताया गया कि बिहार के बक्सर जिले से पिकअप वैन संख्या बीआर 44जीए 5110, जेएच 10 बीएच 0558, बीआर 01 जीसी 6997, बीआर 01जी पी 3377 तथा जेएच 10 सीए 5188 में 23 गाय एवं 12 बछड़े को लादकर सतगावां, तिसरी, मंडरो के रास्ते जमुआ की ओर ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार की अलसुबह वाहनों को रोककर कागजात की मांग की. पिकअप वैन में मवेशी देख वाहनों को थाना लाया गया. जांच पड़ताल करने के बाद सुबह 10 बजे वाहनों को छोड़ दिया गया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों की जांच की गयी. सभी मवेशियों को गव्य विकास योजना के तहत गिरिडीह ले जाने की बात बतायी गयी. जांचोपरांत वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वाहनों को छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है