बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के वार्ड 9 में घरेलू रंजिश से तंग आकर एक 20 वर्षीय नवविवाहिता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. घटना बीते गुरुवार के देर रात की बताई जा रही है. वही पुलिस कार्रवाई के डर से मृतका राखी देवी के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसके शव को गायब कर देने की बात बतायी जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कैंजरी गांव निवासी पंकज पंडित ने करीब चार माह पूर्व 13 दिसंबर 2023 को करीब 20 वर्षीय राखी देवी से प्रेम विवाह किया था. शादी होने के बाद दोनों पति-पत्नी करीब तीन माह सुखद दाम्पत्य जीवन जी रहे थे. लेकिन उसके बाद दोनों पति-पत्नी में कुछ बात को लेकर रिश्ते में खटास आने लगी. घरेलू रंजिश से तंग आकर उसने बीते गुरुवार की रात्रि अपनी इहलीला समाप्त कर ली. वहीं घटना से सहमे उसके ससुराल पक्ष के द्वारा मृतका का शव गायब करने का प्रयास किये जाने की बात बतायी जा रही है. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले आनन-फानन घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर इसकी सूचना थानाध्यक्ष को देकर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी. वही सूचना पर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने तत्काल एसआइ रणवीर कुमार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल भेज दिए. घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद करीब 13 घंटे से छिपाये गये उक्त नवविवाहिता के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. वही घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं गरम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है