गया. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मुहल्ला स्थित काली मंदिर के समीप बुधवार की शाम दो पक्षों के युवकों के बीच पहले झड़प हुई फिर बात ही बात में पथराव हो गया. इसके बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर एएसपी पीएन साहू, कोतवाली थाने की पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस बल के पहुंचते ही भीड़-तितर होने लगी. पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हो गया. हालांकि पुलिस अब भी वहां कैंप कर रही है. सड़क पर कई जगह रोड़े बिखरे पाये गये. कोतवाली थाने की मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. कोई कुछ स्पष्ट बताने को तैयार नहीं है. कुछ लोग कह रहे हैं पहले बच्चों में लड़ाई हुई फिर युवक भिड़ गये. कोई कह रहा किसी ने पत्थर फेंक दिया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी पीएन साहू ने बताया कि ऐसी सूचना मिली कि दो पक्षों के युवकों के द्वारा किसी बात को लेकर पथराव किया गया है, जिसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना का कारण क्या हैए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आसपास के मकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर घटना का कारण क्या था. फिलहाल पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है और मामले को शांत करा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

