मोतिहारी . पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर लुम्बिनी भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही माँ के नाम एक पेड़ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया. उक्त अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि एकात्म मानववाद का सूत्र देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय और शासन नहीं सेवा के प्रणेता थे. प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को नगरवासियों के द्वारा स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया और उसके बाद दीनदयाल जी की प्रतिमाओं पर पुष्पार्पण किया गया. पुष्पार्पण करने वालों में सांसद के अलावा विधायक प्रमोद कुमार, उत्तर प्रदेश निवासी पूर्व केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, ऋषभ झा, उत्तम मिश्रा, रोचक झा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

