हजारीबाग. वरिष्ठ कवि-कथाकार एवं आइसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलाधिपति संतोष चौबे के नवीनतम कहानी संग्रह गरीबनवाज़ का लोकार्पण साहित्य अकादमी, दिल्ली के सभागार में हुआ. यह आयोजन वनमाली सृजन पीठ और राजकमल प्रकाशन समूह के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की जानकारी कुलसचिव डॉ. मुनीष गोविंद ने दी. श्री चौबे ने ग़रीबनवाज़ कहानी का प्रभावशाली पाठ किया. कथाकार ममता कालिया ने कहा कि चौबे सामाजिक सरोकारों और मानवता के प्रति सजग हैं. वरिष्ठ साहित्यकार जानकी प्रसाद शर्मा ने उनकी कहानियों की असाधारण पठनीयता को रेखांकित किया. आलोचक विनोद तिवारी ने संग्रह की खूबसूरती को सराहा और कहा कि लंबी कहानियों के इतिहास में यह संग्रह उल्लेखनीय रहेगा. कथाकार अल्पना मिश्र ने कहा कि चौबे की कहानियां आत्मीयता से भरी होती हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रांजल धर ने किया, प्रारंभिक वक्तव्य कुणाल सिंह ने दिया. अशोक माहेश्वरी ने भी अपने विचार साझा किये. सीनियर योगासन में हजारीबाग को दूसरा स्थान हजारीबाग. राज्य स्तरीय सीनियर योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हजारीबाग योेगा एसोसिएशन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसमें हजारीबाग के कुल नौ प्रतिभागियों मेडल प्राप्त किया. योगासन में बेहतर प्रदर्शन करने पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने शुक्रवार को डीवीसी चौक स्थित इंडोर स्टेडियम सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मैसूर कर्नाटक में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी. नेशनल प्रतियोगिता नौ अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक होगी. इस अवसर पर रीना सिंह, संरक्षक भैया मुरारी सिन्हा, सचिव रविंद्र कुमार को सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में 18-21 आयुवर्ग में सौम्या प्रथम, 30-35 आयुवर्ग में सृष्टी जैन, शत्रुंजय कुमार प्रथम, अनिता गोस्वामी चौथा, प्रीतम सिंह चौथा, 45 प्लस में रेनू कुमारी द्वितीय, मधुबाला कुमारी तृतीय, अजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

