दाउदनगर में दो स्थानों से निकाला जायेगा जुलूस, एसडीपीओ ने की बैठक दाउदनगर. गणेशोत्सव के अवसर पर दाउदनगर में चार सितंबर को नगर में शोभायात्रा निकालकर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. पांच सितंबर को मनाये जाने वाले ईद मिलादुन्नबी का त्योहार है. इस अवसर पर दाउदनगर में दो स्थानों से जुलूस निकाला जायेगा. दोनों आयोजनों को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई. एसडीपीओ अशोक कुमार दास, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव व थानाध्यक्ष विकास कुमार ने शांति समिति के सदस्यों के साथ दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर चर्चा की. श्री गणेशोत्सव के तीनों पूजा कमेटी के सदस्यों से शोभायात्रा के बारे में चर्चा की गयी. चार सितंबर को शोभा यात्रा हनुमान मंदिर के पास से निकलकर लखन मोड़, पटवा टोली, कसेरा टोली होते हुए नगर पर्षद रोड, थाना रोड होते हुए मगध होटल, मुख्य बाजार, लखन मोड़, मौलाबाग, भखरुआं मोड़ तक जायेगी. वहां से वापसी में विसर्जन किया जायेगा. पूजा कमेटी के सदस्यों ने एकाध स्थानों पर सड़क की मरम्मत कराने की आवश्यकता जतायी. जगन मोड़ पर सड़क को मोटरेबल बनाने के लिए कहा गया. पूजा कमेटी के सदस्यों ने तीन दिनों तक महा आरती के समय पूजा-पंडाल के समीप पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया. प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि लाइसेंस में दिये गये समयावधि का पालन करना है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकालें. यह भी कहा गया कि शोभायात्रा के दौरान दाउदनगर शहर में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. दोपहर दो बजे से शोभायात्रा निकाली जायेगी. समाजसेवी सफदर हयात ने कहा कि पांच सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मदरसा इस्लामिया से निकलकर निर्धारित रुटों से होते हुए मौलाबाग स्थित नवाब साहब के मजार तक जायेगा. मुस्लिमाबाद से भी जुलूस निकाला जायेगा, जो भखरुआं होते हुए नवाब साहब के मजार तक आयेगा. थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि दोनों अवसर पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है. मौके पर नगर पर्षद की उप मुख्य पार्षद कमला देवी,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी,सुरेंद्र सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, शमशेर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व उप प्रमुख नंद शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, जदयू नेता आशुतोष पटेल, समाजसेवी हाफिज खुर्शीद आलम, पार्षद जय गोविंद प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

