खूंटी.
सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व मनमोहन सिंह की जयंती मनायी गयी. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि संपूर्ण भारत वर्ष में उनके जैसा नेक हर दिल अजीज प्रधानमंत्री होना असंभव है. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि उनके जैसे प्रतिभाशाली, अर्थशास्त्री और देश को आगे ले जाने वाले नेता बिरले होते हैं. मौके पर सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नइमुदीन खां, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, सांसद प्रतिनिधि पाडेया मुंडा, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, गोपाल भगत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गोप, जेम्स तोपनो, पीटर मुंडू, जुलियूस भेंगरा, रितूराज झा, जुनैद अहमद, शांता खाखा, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, अनीता नाग, सुसारी पुर्ती, अजय कुमार साहू, अनमोल होरो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

