नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत के वार्ड संख्या 15 में हुए पशुपालक 50 वर्षीय मो सोहराब की पशु तस्कर ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव ने गहरा शोक प्रकट किया. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक श्री यादव ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं उन्होंने ने बताया कि पलासी डुमरिया निवासी 50 वर्षीय मो सोहराब का हत्या मवेशी तस्कर के द्वारा की गई है. यह केवल एक जघन्य अपराध नहीं. बल्कि प्रशासन की सफलता का जीता जागता उदाहरण है. जनता की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार व प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है की आज आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं घटना मामले में अविलंब प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

