सिमडेगा. चार दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की धरती हॉकी की नर्सरी सिमडेगा जिले में भारत हॉकी संघ की स्थापना के 100वें वर्ष व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर 40 वर्ष उम्र से अधिक उम्र सीमा के हॉकी खिलाड़ियों के लिए पहली बार फर्स्ट हॉकी सिमडेगा मास्टर कप 2025 पुरुष का आयोजन किया गया है. मैच 29 सितंबर से दो अक्तूबर तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा आयोजित होंगे. प्रतियोगिता में 40 वर्ष उम्र सीमा से अधिक वैसे हॉकी खिलाड़ी भाग ले सकते है, जिनका जन्म 30 सितंबर 1985 को या उससे पूर्व हुआ है. प्रतियोगिता में विजेता टीम को 10 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये नगद दिया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जन्म तिथि के लिए जन्मतिथि युक्त आधार कार्ड या जन्मतिथि अंकित वाला कोई सरकारी दस्तावेज देना होगा. सभी मैच नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे. जो टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं, वे अपना निबंधन अपनी टीम के खिलाड़ियों की पूरी सूची संलग्न करते हुए हॉकी सिमडेगा के कार्यालय में या एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी 9973839163 या पंख्रासियुस टोप्पो से 919973838868 पर संपर्क सकते हैं. इस वर्ष सिर्फ 16 टीमों को भागीदारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

