21 लोग बने नामजद आरोपित, पांच गिरफ्तार, विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए माली की पुलिस मुस्तैद नवीनगर/कुटुंबा. माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी व मोती बिगहा टोले बीरबल बिगहा गांव के लोगो के बीच रविवार को हुई मारपीट की घटना में दोनों ओर थाने में परस्पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी सिमरी धमनी गांव निवासी शिवपूजन रविदास ने दर्ज करायी है. उन्होंने बीरबल बिगहा गांव के अरुण यादव, राजेंद्र यादव, विकास यादव, प्रिंस यादव, अनिश यादव, सुबा यादव, अमरेंद्र यादव, मनोज कुमार यादव, विशाल कुमार व महेंद्र यादव को नामजद आरोपित बनाया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना से पहले बधार में धान सोहनी कर रहा था. इस क्रम में अभियुक्त वहां पहुंचकर विजय रविदास को धान सोहने के लिए गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. दूसरी प्राथमिकी बीरबल बिगहा गांव के सुनील कुमार ने दर्ज करायी है. उसने सिमरी धमनी गांव के ओमप्रकाश मेहता, विकास मेहता, सुवास मेहता, युगेश मेहता, विजय राम, सुरेंद्र राम, शिवपूजन राम, दिनेश राम, शिकंदर मेहता, अमन मेहता व योगेंद्र मेहता को नामजद आरोपित बनाया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह घर से 80 हजार रुपये लेकर सिमरी बाजार में सीमेंट खरीदने गया था. इसी क्रम में सभी आरोपित एकजुट होकर मारपीट कर रुपये छीन लिया. यहां तक कि बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस से झगड़ा का और अलग-अलग कारण बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज कर एक पक्ष के विजय रविदास व शिवपूजन रविदास तथा दूसरे पक्ष के अभियुक्त सुशील यादव, महेंद्र यादव, मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनो गांव के बीच किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस नजर बनाए हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

