10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड कार्यालय में कर्मी व छात्र के बीच हाथापाई मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी

प्रखंड कार्यालय में कर्मी व छात्र के बीच हाथापाई मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर मेंबीते शनिवार को कर्मियों से छात्र का विवाद मामले में बीडीओ मंजुल मनोहर मधूप एवं घायल शुभम कुमार के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने इसकी जानकारी दी. बीडीओ ने अपने आवेदन में कहा है शनिवार 30 अगस्त को वे लोग अपने कर्मी के साथ आंबेडकर भवन सूर्यगढ़ा में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को संपादन करने के लिए बैठक कर रहे थे. इससे संबंधित सरकारी फाइल भी वहीं पर रखा हुआ था. मानो गांव के स्व. मनोज सिंह के पुत्र शुभम कुमार एवं शिवम कुमार सुनियोजित तरीके से सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करवाने हेतु आंबेडकर भवन में प्रवेश कर गया. उसे थोड़ी देर बाद आने की बात कही गयी. शुभम कुमार टेबल पर कागज रख दिया जिस पर पूर्व से ही बीडीओ द्वारा हस्ताक्षर बनाया गया था. पूछताछ करने पर दोनों भाई द्वारा गाली गलौज किया गया. जान मारने की नीयत से लोहे की कुर्सी से हमला किया गया. टेबल पर रख निर्वाचन का फाइल एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज को झपटकर फाड़ दिया. शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. इधर, दूसरे पक्ष से मानो गांव के रहने वाले स्व. मनोज सिंह के पुत्र शुभम कुमार के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें कहा गया कि शनिवार को जब शिकायत कर्ता चरित्र प्रमाण पत्र पर बीडीओ से हस्ताक्षर बनवाने गये तो वहां मौजूद कर्मी दीपक कुमार एवं शिवदानी कुमार द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गयी. कहां गया कि अगर पैसा नहीं दिये तो दो दिन बाद आना साइन होगा. इसकी शिकायत जब बीडीओ से किया गया तो बीडीओ के कहने पर कार्यालय कर्मियों द्वारा दोनों भाई के साथ मारपीट किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel