10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार, संचालक सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

बाजार स्थित रेवा रोड में जाली आधार जाती आदि प्रमाण पत्र बनाने वाले दुकान पर स्थानीय प्रशासन छापेमारी किया.

गड़खा. बाजार स्थित रेवा रोड में जाली आधार जाती आदि प्रमाण पत्र बनाने वाले दुकान पर स्थानीय प्रशासन छापेमारी किया जिसमे जांच के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का उपकरण जब्त करते हुए एक को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी नीली यादव ने थाने के दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि जिला के वरीय पदाधिकारी द्वारा इमेल के माध्यम से सूचना दी गयी कि गड़खा रेवा रोड यूएस इण्टप्राइजेज में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का धंधा कर रहे हैं. सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बीडीओ स्थानीय और अन्य पदाधिकारी के साथ गड़खा गंडकी नदी पुल के सटे यूएस इण्टप्राइजेज पहुंची तो दो व्यक्ति कार्य कर रहे थे और हमलोगों को देख दोनों बाहर निकलने लगे. मुकिमपुर के ऋषभ तिवारी से पूछताछ किया गया, तभी दूसरा व्यक्ति जांच टीम को चकमा दे फरार हो गया. पकड़े गय व्यक्ति ने फरार व्यक्ति के नाम बताते हुए स्वीकार किया कि इनके यहां हम फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का कार्य करते हैं. स्कैनर, सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप आदि जब्त किया गया है. साथ ही करीब तीन दर्जन आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र भी जब्त किया गया. इस संबंध में संचालक सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel