23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : पति की हत्या के मामले में मुखिया ने दर्ज करायी पांच के खिलाफ प्राथमिकी, आरोपित फरार

शेखपुरा निवासी व रसूलपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने अपने पति संजय कुमार (38) की हत्या का मामला दर्ज कराया.

सीवान/बड़हरिया. शेखपुरा निवासी व रसूलपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने अपने पति संजय कुमार (38) की हत्या का मामला दर्ज कराया. मामले में थाना क्षेत्र के शेखपुरा के चार और नरहरपुर के एक व्यक्ति को नामजद किया गया है. मृतक के भाई धनंजय कुमार ने पहले अस्पताल में टाउन थाना पुलिस के सामने फर्द बयान में तीन लोगों को नामजद किया था, जबकि अन्य पांच को अज्ञात रखा था.मुखिया बेबी देवी के आवेदन पर पुलिस ने शेखपुरा के अमर प्रसाद के पुत्र बलिंदर प्रसाद उर्फ ननकी, स्व. भुवनेश्वर प्रसाद के पुत्र विद्या प्रसाद, कमल सिंह के पुत्र बबन सिंह और नरहरपुर के वीरेश सिंह को आरोपी बनाया. आवेदन में बताया गया कि विद्या प्रसाद ने संजय कुमार को फोन कर अखाड़े में बुलाया, जहां बलिंदर प्रसाद ने लकड़ी के हथौड़े (मलथम) से हमला कर हत्या की. वीरेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि बाकी सभी नामजद अभियुक्त फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एमएच नगर में स्थानांतरण के बाद नया थानाध्यक्ष छोटन कुमार कमान संभालेंगे.

भाकपा माले ने की मुखिया पति के हत्यारों की गिरफ्तारी मांग

सीवान. बड़हरिया प्रखंड की रसूलपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी के पति संजय मांझी की हत्या को निंदनीय बताते हुए भाकपा माले के बड़हरिया विधानसभा प्रभारी विकास यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मृतक परिवार से मिलने गया. प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार की तरफ से मिलने वाला सभी आर्थिक सहयोग सुनिश्चित किया जायेगा और सभी नामजद आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में बड़हरिया प्रखंड सचिव रमाशंकर चौरसिया, युवा नेता योगिंद्र प्रसाद, जितेंद्र यादव और महेश सिंह शामिल थे. विकास यादव ने कहा कि सीवान में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और प्रशासन की लापरवाही से अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की कि एसपी और सीडीपीओ को तुरंत बदला जाये. प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि मृतक परिवार और जनता की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और दोषियों को सजा दिलाना सरकार और प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel