11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत माला एक्सप्रेस वे के किसानों का कागजात दुरुस्त करने के लिए लगा शिविर

KAIMUR NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान सभागार भवन में शुक्रवार को भारत माला एक्सप्रेस वे पथ से संबंधित किसानों का कागजात दुरुस्त करने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, रामपुर

प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान सभागार भवन में शुक्रवार को भारत माला एक्सप्रेस वे पथ से संबंधित किसानों का कागजात दुरुस्त करने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी केशलाल सिंह ने कहा कि किसान जितनी जल्दी कागजात जमा करेंगे, उतनी ही जल्दी मुआवजा की राशि मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि अब डोंगल उपलब्ध हो गया है, जिससे प्रक्रिया में तेजी आयेगी. डीसीएलआर श्रेया कुमारी ने बताया कि भारत माला एक्सप्रेस वे एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसमें किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. अगर मुआवजा कम लगता है तो आपत्ति दर्ज कर राशि ले सकते हैं, लेकिन हर हाल में कागजात जरूर जमा करें. प्रशासन किसानों के साथ है और उनकी समस्याओं का समाधान सहमति से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ किसान इसलिए कागजात जमा नहीं कर रहे हैं कि उन्हें दुगुना मुआवजा का नोटिस नहीं मिला है. लेकिन किसानों को पहले वाले नोटिस पर ही कागजात जमा कर देना चाहिये. मुआवजा दुगुना का ही मिलेगा. उम्मीद है कि 6 सितंबर तक दुगुना मुआवजा का नोटिस जारी हो जायेगा, इसके बाद भुगतान कर दिया जायेगा. कर्मी अनिल मंडल ने बताया कि अब तक 372 एलपीसी निर्गत किये गये हैं. वहीं भू-अर्जन विभाग से आये भरत कुमार ने कहा कि अब तक केवल दो किसानों ने मुआवजा के लिये कागजात जमा किये हैं. मौके पर अपर भू-अर्जन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह, बीडीओ दृष्टि पाठक, अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel