डुमरांव
. अनुमंडल क्षेत्र के पुराना भोजपुर मध्य विद्यालय में गुरुवार को एक बहुत ही बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. हंगामा तब हुआ जब मध्य विद्यालय के पांचवीं कक्षा के छात्र कृष्णा कुमार की बेरहमी से पिटाई की गई. घरवालों के अनुसार, शिक्षक के द्वारा छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई की छात्र की पीठ पर चोट के निशान तक उभर आए हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिवार वालों ने विद्यालय पहुंचकर गेट खोलवाने पर अड़ गए. पैरेंट्स दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक मामले की शुरुआत एक क्लासरूम के विवाद से हुई. बताया जाता है कि कृष्णा कुमार का अपनी ही कक्षा की एक छात्रा से झगड़ा हो गया था. छात्रा की शिकायत पर विद्यालय के शिक्षक ने कृष्णा की पिटाई कर दी. छात्र की पिटाई से गुस्साए परिजनों का कहना था कि यदि बच्चे ने गलती की थी तो इसकी सूचना उनके पेरेंट्स को देनी चाहिए थी, या फिर इतना गंभीर स्थिति था तो पुलिस को सूचित करना चाहिए था. लेकिन बच्चे को इतना बेरहमी से पीटना बहुत ही निंदनीय व अमानवीय है. घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छात्र की पिटाई पर हंगामा कर रहे अभिभावकों का कहना था कि शिक्षा का स्थान बच्चों के भविष्य निर्माण का केंद्र होना चाहिए, न कि भय और दहशत का माहौल होना चाहिए. बच्चों को डांट और पिटाई भी जरूरी है, लेकिन इस तरह के बेरहमी तरीके से नहीं. अभिभावकों ने स्पष्ट रूप से कहा इस तरह की शिक्षक की हरकत आगे से बर्दाश्त नहीं की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

