15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यपालक सहायकों ने निकाला कैंडल मार्च

कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई के बैनर तले जारी आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया

औरंगाबाद शहर. कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई के बैनर तले जारी आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया. पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर एवं जिला सचिव रंजन कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च दानी बिगहा से निकाला गया और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए रमेश चौक पहुंचे. कैंडल मार्च में विभिन्न विभागों में कार्यरत 100 से अधिक कार्यपालक सहायक शामिल हुए. इस क्रम में सेवा नियमित, राज्य कर्मी का दर्जा, वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. छह सितंबर तक सभी कार्यरत कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे तथा सात सितंबर को धरना पर बैठेंगे. इस बीच सरकार द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो 10 सितंबर के बाद आंदोलन तेज किया जाएगा. 10 सितंबर के बाद सभी कार्यपालक सहायक दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे. यदि इसके बाद भी पहल नहीं की गई तो हड़ताल एवं अनशन किया जायेगा. मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने भी कैंडल मार्च में शामिल होकर उनकी मांगों का समर्थन किया. कार्यपालक सहायकों ने पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापन भी सौंपते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया. पूर्व सांसद ने उनकी मांगों के लिए सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, मनीष कुमार, चंद्रमा कुमार, प्रदीप प्रकाश, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, अखिल कुमार, विजय कुमार पांडेय, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार रंजीत कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel