अररिया. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के आह्वान पर शुक्रवार को जिला इकाई अररिया ने अपने आधारभूत मांगों की पूर्ति के लिए चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में जिला मुख्यालय में धरना स्थल से अनुमंडल पदाधिकारी के आवास होते हुए चांदनी चौक तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च की अगुवाई बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ अररिया जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर ने की. उन्होंने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों द्वारा जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला गया है, ताकि सरकार का ध्यान उनकी ओर आकृष्ट हो सके. साथ ही उनकी मांगे सरकार तक पहुंच सके. उन्होंने बताया कि उनके आधारभूत मांगों में बिहार सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संविदा दैनिक भोगी पर कार्यरत कर्मियों को दी गई राज्य कर्मी की दर्जा व वेतनमान के तर्ज पर कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा व वेतनमान दिया जाये. इस मौके पर जिला सचिव मनीष कुमार कश्यप, आलोक कुमार झा, अमरेंद्र कुसुम, दीपक दुबे, दीपा मजूमदार, विक्रम कुमार, सोनिका कुमारी, ताबीर आलम, सुमित सिंह, अमित सिंह, गोविंदा दास, नीरज कुमार, आदित्य झा, अनुज कुमार, नितेश कुमार, परवेज असलम, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, निधि कुमारी, दिलशाद अलम सहित दर्जनों कार्यपालक सहायक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

