प्रतिनिधि, खूंटी.
एसपी कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पुलिस की मासिक क्राइम मीटिंग हुई. इसमें मुख्य रूप से आने वाले पर्व-त्योहार में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चर्चा की गयी. सफलतापूर्वक सभी त्योहार को संपन्न करने को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में अफीम की खेती की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई. एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि आम तौर पर अक्तूबर और नवंबर महीने में अफीम की खेती की शुरुआत होती है. इसे देखते हुए अफीम की खेती रोकने के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार कर कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसे लेकर कुछ काम किया जा चुका है. कोशिश की जायेगी कि जिले में अफीम की खेती ही नहीं हो. अगर हो भी तो उस पर लगाम लगाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में एसपी ने जेल से बाहर निकलने वाले अपराधियों का सत्यापन करने और नियमित रूप से उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए थाना प्रभारियों को कहा. लंबित मामले, वारंट और कुर्की के लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे.एसपी ने मासिक क्राइम मीटिंग कीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

