कुटुंबा. स्थानीय स्तर पर कुटुंबा में सर्किल इंस्पेक्टर ऑफिस स्थापित होने से केस के त्वरित निष्पादन करने में पुलिस को सहूलियत होगी. ये बातें एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कही. वे शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन कुटुंबा में कार्यालय भवन के उद्घाटन करने के क्रम में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा पहले यह क्षेत्र नवीनगर सर्किल के अधिनस्थ था. ऐसे में कांड अनुसंधान करने में पुलिस को देर होती थी. इस सर्कल में अंबा, कुटुंबा व माली थाना को शामिल किया गया है. अब अंबा-कुटुंबा और माली थाना क्षेत्र के लोगों को पुलिस विभाग के सर्किल स्तर के काम के नवीनगर जाने की जरूरत नहीं होगी. कुटुंबा को स्वतंत्र सर्कल बना दिया गया है. पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस कार्यालय से लोगों को बेहतर पुलिसिंग सेवा देने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध जुटा लिया गया है. मौके पर कुटुंबा थानाध्यक्ष मो. इमरान अली, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, पुलिस पदाधिकारी उमेश कुमार, मुखिया अनिता कुमारी, पूर्व पंसस चुनमुन कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, उप मुखिया सुनील कुमार साव, पूर्व पंस सदस्य कृष्णानंद पांडेय आदि थे. इधर, कुटुंबा में कार्यालय स्थापित होने को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

