-29–.30- प्रतिनिधि, फारबिसगंज एसपी अंजनी कुमार रविवार को आदर्श थाना फारबिसगंज पहुंच कर थाना का निरीक्षण किया. एसपी के आदर्श थाना फारबिसगंज पहुंचते ही थाना के पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों ने उन्हें को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद एसपी अंजनी कुमार थाना के परिसर में स्थित मालखाना कक्ष, सिरिस्ता कक्ष, अनुसंधान कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, थानाध्यक्ष कक्ष, थाना परिसर में बने बाथरूम सहित अन्य कक्ष का बड़े ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने मौजूद थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसपी ने थाना के स्टेशन डायरी, गुंडा पंजी, मालखाना पंजी, गिरोह पंजी, तख्ती, डोसियर सहित थाना के अन्य पंजियों व अन्य फाइलों का अवलोकन किया. यही नही थाना का निरीक्षण करने व पंजियों का अवलोकन करने बाद उन्होंने ने एसडीपीओ व थानाध्यक्ष सहित थाना में पदस्थापित कनीय पुलिस पदाधिकारियों सह कांडों के अनुसंधान कर्ताओं के साथ बैठक कर थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की. एसपी ने थाना में पदस्थापित एक एक कनीय पुलिस पदाधिकारी सह कांडों के अनुसंधान कर्ताओं से बारी बारी से उनके पास लंबित कांडों के संदर्भ में जानकारी ली. किन- किन कांडों में आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नही हुई तो क्यों नहीं हुई व कांडों का निष्पादन क्यों नहीं हुआ इस संदर्भ में संदर्भित कांड के अनुसंधान कर्ताओं से कार्रवाई में अब तक विलंब होने के कारण को पूछते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस क्रम में एसपी ने कांडों के अनुसंधान कर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने, लंबित कांडों में फरार चल रहे आरोपियों, वारंटियों को अभियान चला कर गिरफ्तार करने, थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने,गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाने सहित अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अनि राजनंदनी सिंहा, अरविंद कुमार सिंह,राजा बाबू पासवान,शैलेन्द्र कुमार सहित थाना में पदस्थापित अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है