सोनम का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, गांव में मातम
बरियारपुरइंजीनियरिंग कॉलेज नालंदा चंडी में बरियारपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी मनोरंजन कुमार उर्फ भोला मंडल की पुत्री सोनम कुमारी की मौत के बाद घर एवं गांव में मातम छाया है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गयी सोनम का शव गुरुवार को पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजन व गांव वाले यह मानने को तैयार नहीं है कि सोनम छत से गिरी है. एक सप्ताह पूर्व ही वह घर आयी थी.
सोनम के पिता भोला मंडल एवं माता सविता देवी का आरोप है कि सोनम छत से गिरी नहीं है. उसकी हत्या की गयी है. वह 12 सितंबर को घर आयी थी. पून: 15 सितंबर सोमवार को वह वापस कॉलेज यह कह कर चली गयी कि उसे 80 प्रतिशत उपस्थित दर्ज करना है. सोनम ने बताया था कि कॉलेज के ही दो लड़की उसे तंग करती है एवं मारपीट करती है. दोनों लड़की ने उसे अंजाम भुगत लेने की धमकी दी थी. जिसकी शिकायत प्रिंसिपल को भी की गयी थी. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बुधवार की रात 8 बजे सोनम से बात भी हुई थी. एक घंटा बाद ही रात 9 बजे कॉलेज से सूचना आया कि आपकी पुत्री छत से गिर गयी है. काफी सीरियस है आप जल्दी आइये . जब कॉलेज पहुंचे तो पुत्री की मौत हो चुकी थी. मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल, वार्डन एवं एक प्रोफेसर पर स्थानीय थाने में एफआईआर कराया है.इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी सोनम
सोनम इंजीनियरिंग की प्रतियोगिता परीक्षा को पास कर इंजीनियरिंग कॉलेज चंडी नालंदा में दाखिला लिया था. 4 वर्ष के कोर्स में 2 वर्ष का कोर्स पूरा हो गया था. शव के घर पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सोनम को देखने पहुंचे. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. सोनम अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान थी. वह तीन भाईयों की एकलौती बहन थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

