किशनगंज बिहार प्रदेश का विकास किसी से छिपा नहीं है. केवल एहसास करने की जरूरत है. एनडीए शासन से पहले क्या था सर्वविदित है. आज फोरलेन सड़क की जगह सिक्सलेन निर्माण की तैयारी है. अब तो डबल इंजन की सरकार में रेल सेवा भी मुहैया हो गयी. बहादुरगंज में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने बड़े ही जोरदार अंदाज में ये बातें कही. इससे पहले एनडीए के जयघोष के साथ सम्मेलन का शुभारंभ किया गया. मौके पर सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पूरी दुनिया में अपने देश की जबरदस्त छवि स्थापित करने में कामयाबी हासिल की. जबकि नीतीश राज में बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ. अल्पसंख्यक के हितों को लेकर अलग से फंड उपलब्ध करवाया गया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट हो जायें और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को लेकर गांव – गांव तक जायें. इससे पहले कटिहार के पूर्व सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने सम्मेलन में मौजूद एनडीए कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की. मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास, भाजपा नेता बरुण सिंह, डॉ पी पी सिन्हा, नप बहादुरगंज के पूर्व चेयरमैन पवन अग्रवाल, जिला पार्षद खुशो देवी, लखनलाल पंडित, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शकील अख्तर राही, टेढ़ागाछ के पूर्व प्रखंड प्रमुख इस्माइल आजाद एवं जद यू के जिलाध्यक्ष फिरोज अंजूम ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर एनडीए के घटक के दलों के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

