मुजफ्फरपुर.
एमसीएच में बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी. इसके लिए अलग से व्यवस्था है. अधीक्षक बाबू साह झा ने इसके लिए सभी एएनएम को निर्देश दिया है. नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी. बच्चों को आयरन सिरप व माताओं को बच्चों के पोषण संबंधी जानकारी भी देंगे. अभियान में नौ माह से पांच वर्ष के उम्रवाले बच्चों को डोज देनी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

