Motihari: मोतिहारी. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार के आह्वान पर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को ले शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कर्मचारियों व शिक्षकों ने उपवास किया. पुरे दिन कर्मी व शिक्षक धरना पर डटे रहे और अपनी एकजुटता का परिचय देते रहे. जिलाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने कहा कि कर्मियों व शिक्षकों की भावना के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की सम्मान थी. एक साजिश के तहत शिक्षकों व कर्मियों को परेशान किया जा रहा है. मौके पर शिक्षक रूमित रौशन,राहुल मिश्रा,रत्नेश्वर कुमार वर्मा,सर्वेश शर्मा, कॉमरेड मजेस्टर मांझी, संतोष कुशवाहा,रोहन पाण्डेय,नरेन्द्र कुमार सिंह,प्रेमनारायण दिसवा, ओम प्रकाश शर्मा, इंदल उरांव, प्रवीण कुमार, अरविन्द्र कुमार, राघवेद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

