दीपक
50 हजार प्रतिभागियों के बीच किया प्रदर्शन
पानी में माइक्रोप्लास्टिक जांच के लिए दिया एआइ-सक्षम, रियल-टाइम समाधान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एमआइटी के छात्रों की टीम एसएआइ ने आइडिया-1 राष्ट्रीय स्तर के हेल्थ हैकाथॉन में शानदार उपलब्धि हासिल की है. देशभर के 50000 से अधिक प्रतिभागियों के बीच, टीम ने कड़े मुकाबले के बाद राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है. यह न केवल एमआइटी मुजफ्फरपुर, बल्कि पूरे बिहार के तकनीकी शिक्षा जगत के लिए एक बड़ी सफलता है. टीम एसएआइ में बीएमआर (बायोमेडिकल इंजीनियरिंग) विभाग के श्याम कुमार (टीम लीडर), शिवानी कुमारी, हंसिका रानी, मोहित राज व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इइ) के सुमित कुमार शामिल थे. टीम ने पानी में बढ़ते माइक्रोप्लास्टिक व अन्य प्रदूषकों की गंभीर समस्या को चुना. इस समस्या के समाधान के रूप में, उन्होंने एक पोर्टेबल, कम-खर्चीला, एआइ-सक्षम सिस्टम का प्रस्ताव दिया, जो पानी में प्रदूषकों का ऑन-साइट व रियल-टाइम पता लगा सकता है. यह डिजिटल समाधान त्वरित निर्णय और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्राधिकरणों तक तुरंत रिपोर्टिंग की सुविधा देता है. संस्थान समन्वयक प्रो आशीष कुमार ने बताया कि यह बिहार के किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज की पहली भागीदारी थी, जिसने सीधे राष्ट्रीय मंच पर मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी. प्राचार्य डॉ एम के झा ने इस उपलब्धि को पूरे राज्य के तकनीकी शिक्षा जगत के लिए प्रेरणादायक बताया. ग्रैंड फिनाले का आयोजन 20-21 नवंबर को भव्य भारत मंडपम, नयी दिल्ली में किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

