नानपुर. बुधवार को तेज धूप व गर्मी की वजह से गौरी गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. मृतक दुखा पासवान(65 वर्ष) थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर गांव का रहनेवाला है. वह भारत गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर लेने आए थे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचकर जानकारी लिया. हालांकि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. भुतही रजिस्ट्री ऑफिस के पास लूट मामले में प्राथमिकी सोनबरसा. बीते सोमवार को भुतही रजिस्ट्री ऑफिस के पास लूट मामले में पीड़ित सहियारा थाना क्षेत्र के शाहपुर छौरहिया वार्ड नंबर 10 निवासी नेक मोहम्मद अंसारी ने बुधवार को भुतही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में भुतही थाना क्षेत्र के भुतही वार्ड नंबर चार निवासी रामाश्रय मुखिया के पुत्र राकेश मुखिया, जोधन मुखिया के पुत्र शिवा मुखिया एवं बैजु मुखिया के पुत्र राजा मुखिया को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में चाकू दिखाकर 4750 रूपए छीनने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने एक आरोपी राकेश मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

