पुपरी. थाना क्षेत्र की भिट्ठा धर्मपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच डुम्हारपट्टी गांव स्थित तालाब में डूबकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक दीनदयाल नगर हरिजन टोला निवासी स्व अनूप राम के पुत्र वासुदेव राम बताया गया. शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक वासुदेव राम गुरुवार की दोपहर से ही घर से गायब था. घर नही पहुंचने पर परिजन खोजबीन कर रहे थे. इस दौरान दूसरे दिन तालाब में शव को ग्रामीणों ने देखा. जिसके बाद भीड़ जमा हो गयी. परिजन द्वारा शव की पहचान किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि वासुदेव तालाब किनारे शौच के लिए गया था. जहां पैर फिसलने से पानी में डूब गया. घटना के बाद परिवार में मातमी पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

