13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग पर बाघमारा चौक भुवालडीह के समीप बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी.

जयनगर. कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग पर बाघमारा चौक भुवालडीह के समीप बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय सरयू यादव (पिता स्व. गांगो चौधरी निवासी भुवालडीह) अपने गांव से पिपचो की ओर जा रहे थे, इसी दौरान मरकच्चो से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. आसपास के लोगों के मुताबिक ट्रक की टायर में फंसने और लगभग 20 मीटर तक घिसटने के कारण उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि इस मुख्य मार्ग पर कई स्कूल है बावजूद इसके बोल्डर लदा हाइवा, गिट्टी लदा ट्रक हमेशा तेज रफ्तार से चलने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कोडरमा कोवाड पथ को जाम कर ट्रक मालिक को बुलाने और मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग शुरू कर दी है. घटना के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया. घंटों जाम लगे रहने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताया जाता है कि सरयू अपने घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था, उसके दो बच्चे भी हैं. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी है. जाम स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि आये दिन इस मार्ग से अवैध बोल्डर, गिट्टी सहित कई अवैध समान ट्रक व हाइवा में लोड कर तेज रफ्तार से ले जाया जाता है जिस पर रोक लगाने की प्रशासनिक पहल नहीं होने के कारण हाइवा चालक बेलागम हो गए हैं. जाम हटाने की मशक्कत घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी सारांश जैन, पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, मरकच्चो थाना प्रभारी नंद किशोर तिवारी, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं. उनके द्वारा जाम हटाने की मशक्कत जारी है, मगर लोग कुछ भी समझने के लिए तैयार नहीं है, अपनी मांग पर लोग अड़े हैं और सड़क जाम जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel