05 सितंबरफोटो संख्या- 21 कैप्शन- जुलूस में शामिल झामुमो नेत्री उपासना मरांडी प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड में ईद-ए-मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर शुक्रवार को महेशपुर डांगापाड़ा, रोलाग्राम, कनिझाड़ा, बड़कियारी, छक्कूधारा, बलियाडंगाल, बासकेन्द्री में जुलूस निकाला गया. वहीं, झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने महेशपुर डांगापाड़ा, रोलाग्राम में जुलूस में शामिल होकर मुस्लिम समुदाय को ईद-ए-मिलादुउन्नबी की शुभकामनाएं दी. वहीं, जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिंदाबाद जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. इस अवसर पर युवा नेत्री उपासना मरांडी ने कहा कि मुसलमानों को हजरत मुहम्मद के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची मोहब्बत होगी. उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद का दुनिया में आना सभी के लिए खैर व बरकत की बात है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, इमाम कारी सिद्दीक, हाफिज सलीम, हाफिज सिद्धिक, मैनुद्दीन अंसारी, एनामुल हक, पप्पू अंसारी, मोजिबुल शेख, जाकिर शेख, नुरुल शेख, अकबर शेख, साहिना खातून, शबनम खातून, रहीम अंसारी, मुख्तार मियां, अंसार अंसारी, अब्दुल वाहिद अंसारी, मुबारक करीम, शौकत अंसारी, अशादुल शेख, जाकिर हुसैन, नसीम शेख, नजरुल शेख, ईटोंन शेख, कालू शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

