मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के जोरासीमर, बनसीमी, घाघरा, नैयाडीह, पंचरुखी, कानों, पीपरा, मुरली पहाड़ी, पारोजोरी, पंदनियां, चरघारा समेत अन्य गांवों में जश्न ए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न अंजुमन कमेटियों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन कर पैगंबर हजरत मोहम्मद सल का जन्म दिन मनाया. इस दौरान जोरासीमर अंजुमन कमेटी के साथ मदरसा के बच्चों ने गांव में घूम-घूमकर हुजूर की आमद की खुशी में जुलूस निकाला गया. बनसीमी ईदगाह मैदान में जलसा-ए-पाक का आयोजन हुआ. ईदगाह मैदान में बनसीमी, घाघरा, नैयाडीह समेत विभिन्न अंजुमन से सैकड़ों अकीदतमंद इस्लामिक झंडे व बैनर के साथ जुटे. उपस्थित उल्लेमाओं ने नतिया कलाम समेत तकरीर पेश किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सब्बीर हसन व जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जन्म दिन का मुबारकबाद दिया. मौके पर प्रतिनिधियों ने कहा कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी शांति का पैगाम देती है. इससे आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है. हाइलार्ट्स : मारगोमुंडा में मनाया पैगंबर हजरत मोहम्मद सल का जन्म दिन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

