10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अकीदत के साथ मनाया गया ईद-ए-मिलाद-उन-नबी

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी शांति का पैगाम देती है

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के जोरासीमर, बनसीमी, घाघरा, नैयाडीह, पंचरुखी, कानों, पीपरा, मुरली पहाड़ी, पारोजोरी, पंदनियां, चरघारा समेत अन्य गांवों में जश्न ए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न अंजुमन कमेटियों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन कर पैगंबर हजरत मोहम्मद सल का जन्म दिन मनाया. इस दौरान जोरासीमर अंजुमन कमेटी के साथ मदरसा के बच्चों ने गांव में घूम-घूमकर हुजूर की आमद की खुशी में जुलूस निकाला गया. बनसीमी ईदगाह मैदान में जलसा-ए-पाक का आयोजन हुआ. ईदगाह मैदान में बनसीमी, घाघरा, नैयाडीह समेत विभिन्न अंजुमन से सैकड़ों अकीदतमंद इस्लामिक झंडे व बैनर के साथ जुटे. उपस्थित उल्लेमाओं ने नतिया कलाम समेत तकरीर पेश किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सब्बीर हसन व जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जन्म दिन का मुबारकबाद दिया. मौके पर प्रतिनिधियों ने कहा कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी शांति का पैगाम देती है. इससे आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है. हाइलार्ट्स : मारगोमुंडा में मनाया पैगंबर हजरत मोहम्मद सल का जन्म दिन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel