10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : आयकर देने वाले या चार चक्का के मालिक कार्डधारी को चिह्नित कर करें वसूली : डीएसओ

सारठ में डीएसओ ने सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की खाद्यान्न वितरण से जुड़े मामले व समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान संपन्न कार्डधारियों को लेकर सख्त निर्देश दिये.

सारठ. सारठ प्रखंड में जिला आपूति पदाधिकारी प्रीतिलता किस्कू ने सोमवार को सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ खाद्यान्न वितरण मामले को लेकर बैठक की. बैठक में निर्देश दिया कि सभी दुकानों की सूचनापट्ट पर सतर्कता समिति के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर व सहायता हेल्पलाइन का नंबर अंकित करें. वहीं डीएसओ ने ग्रीन कार्ड के अनाज में वितरण में लापरवाही को लेकर प्रखंड के पीडीएस डीलर अवध किशोर सिंह कुकराहा, अंबेडकर एसएचजी डिंडाकोली व गीतांजली एसएचजी अलुवारा को शो-कॉज करने को कहा. जानकारी दी गयी कि कार्डधारकों का ई-केवाइसी सारठ में अस्सी प्रतिशत हो चुका है. वहीं डीएसओ ने निर्देश दिया कि, जिसकी शादी हो गयी है, जो मृत हो चुका है. उसके नाम 15 सितंबर तक हटायें. वितरण को लेकर साफ्टवेयर अपडेट हो चुका है. अब अनाज वितरण स्मार्ट पीडीएस से किया जायेगा. केपीआइ में लंबित 90 मामलों को दूर करने का भी निर्देश दिया. डीएसओ ने केपीआइ का हवाला देते हुए बताया कि सारठ प्रखंड में 400 ऐसे कार्डधारियों की सूची सामने आ रही है, जिनके पास चार चक्का है, कुछ ऐसे है जो आयकर दाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे चिह्नित कार्डधारकों को नोटिस निर्गत कर जवाब ले, साथ ही 36 रुपया किलो की दर से साढ़े 12 प्रतिशत सूद के साथ वसूली करें. बैठक में बीडीओ चंदन कुमार सिंह, एमओ मो अजहर, पीडीएस दुकानदार संजीत राय, गांगू मेहरा, अभय कांत झा, बमशंकर यादव,अजित कुमार राय, कृत भूदेव दास, शमशेर अंसारी, तोहित अली खान, नेमुल मल्लिक, अनिल राय, पांडव राय, जवाहर राय, जयदेव प्रसाद शाही समेत लगभग 100 से ज्यादा डीलर मौजूद थे. 36 रुपया किलो की दर से साढ़े बारह प्रतिशत सूद के साथ की जाये वसूली : डीएसओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel