ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर हांगकांग बैपटिस्ट विश्वविद्यालय में अक्षय ऊर्जा वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत नवगछिया के लाल डॉ पुरंजन मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका द्वारा प्रकाशित वर्ष 2025 की टॉप दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में उन्होंने अपनी जगह बनायी है. इस सूची में दुनिया भर के उन वैज्ञानिकों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने अपने शोध कार्य से वैश्विक स्तर पर प्रभाव डालते है. इस सूची में शामिल होना नवगछिया, भागलपुर और राज्य के लिए गर्व का विषय है. मालूम हो कि पुरंजन नवगछिया के संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक मक्खातकिया निवासी स्वर्गीय सुरेंद्रनाथ मिश्र और आभा देवी के सुपुत्र हैं. पुरंजन ने जैव प्रौद्योगिकी और अक्षय ऊर्जा, खासकर हाइड्रोजन ऊर्जा के क्षेत्र अपने शोध कार्यों से विशेष पहचान बनायी है. उनके अब तक 60 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं.
नवगछिया हाईस्कूल से किया मैट्रिक
पुरंजन की प्रारंभिक पढ़ाई नवगछिया शहर के बाल भारती से शुरू हुई. उन्होंने नवगछिया इंटरस्तरीय हाई स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई की. फिर मारवाड़ी कॉलेज से स्नातक की. इसके बाद उनका चयन मलेशिया के यूनिवर्सिटी मलेशिया पाहांग में हुआ, जहां से उन्होंने अपना शोध कार्य पूरा किया. पीएचडी के बाद उन्होंने प्रोफेसर वोंग और प्रोफेसर जे झाओ के शोध समूह से जुड़कर अपनी शोध यात्रा को आगे बढ़ाया और हांगकांग के बैपटिस्ट विश्वविद्यालय में स्थापित हुए.
गुरुजनों और माता पिता को देते हैं श्रेय
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
पुरंजन ने बताया कि उसकी सफलता का श्रेय उनके गुरुजनों, दोस्तों और माता पिता को जाता है. अपने गुरुजनों चंद्रगुप्त साह, मुरालीलाल पंसारी को याद करते हुए कहते हैं दोनों का उनके जीवन में काफी सकारात्मक असर पड़ा. विश्व के दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में नाम देखते ही पुरंजन के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पुरंजन की पत्नी श्रावणी, मां आभा देवी, बहन प्रियंका मिश्रा ने बधाई दी. जबकि नवगछिया में यह खबर फैलते ही शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों में उत्साह था. पुरंजन को जानने वाले भाजपा नेता मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, कुणाल गुप्ता, सुबोध सिंह कुशवाहा, फाइटर जेम्स, गौतम यादव ने फोन पर बधायी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है