मुंगेर. पांच पदों का प्रभार संभाल रहे मुंगेर सिविल सर्जन को सोमवार को मुंगेर प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक का पद भी प्रभार में मिल रहा है. जिसे लेकर सिविल सर्जन ने अपने तीनों पदों की जिम्मेदारी दूसरे चिकित्सकों को प्रभार दे दिया है. इसके लिए सिविल सर्जन ने पत्र भी जारी किया है. जिसके अनुसार सदर अस्पताल उपाधीक्षक पद का प्रभार डॉ निरंजन कुमार को दिया गया है, जबकि जिला वेक्टर वोर्न नियंत्रण पदाधिकारी तथा जिला कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी का प्रभार डॉ रमन कुमार को दिया गया है. बता दें कि 11 जून को मुंगेर सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश को बनाया गया. जिनके पास सिविल सर्जन के अतिरिक्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ), अस्पताल उपाधीक्षक, जिला वेक्टर वोर्न नियंत्रण पदाधिकारी तथा जिला कुष्ठ नियंत्रण एवं फाइलेरिया पदाधिकारी का पद प्रभार में था. इस बीच अब सिविल सर्जन को सोमवार एक सितंबर से मुंगेर प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के पद का भी अतिरिक्त प्रभार मिल रहा है. जिसे लेकर सिविल सर्जन ने अपने तीन पदों का प्रभार डॉ रमन और डॉ निरंजन कुमार को दिया है. सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिला वेक्टर वोर्न नियंत्रण पदाधिकारी एवं जिला कुष्ठ नियंत्रण ईकाई एवं फाइलेरिया कार्यालय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद का प्रभार डॉ रमन कुमार को दिया गया है. जबकि सदर अस्पताल में चिकित्सीय व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं प्रभावकारी अनुश्रवण को लेकर डॉ निरंजन कुमार को सदर अस्पताल उपाधीक्षक के पद का प्रभार दिया गया है. वहीं दोनों अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार बिना वित्तीय शक्तियों के दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

