शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र की रामचुआ पंचायत अंतर्गत गांधी जीविका महिला ग्राम संगठन रामचुआ में गुरुवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री मेघावृत्ति योजना, महिला आरक्षण, अक्षर आंचल योजना, सबला कार्यक्रम, अल्पवास गृह, आदर्श दंपति योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में वीडियो एवं लिफलेट के द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया. कार्यक्रम के दौरान जीविका के बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी हिमांशु कुमार, अवधेश कुमार, सीएफ अजय कुमार यादव, बीके स्वेता कुमारी, एमबीके सविता देवी, अध्यक्ष वीणा देवी, सचिव रंजीता देवी, सीएनआरपी सुजीता कुमारी, सीएम विनिता देवी, रुपम देवी, पशु सखी सिंधु देवी, एसजे वाई एमआर नेहा कुमारी, सीएम सोनी देवी, विनाता देवी, हेमा देवी, रुपम देवी, रुक्मिणी देवी, वर्षा कुमारी, विभा कुमारी सहित अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा अपने गांव की समस्या सहित अन्य मुद्दों को उठाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है