28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में सदर अस्पताल की व्यवस्था में दिखना शुरू हो जाएगा बदलाव : डीडीसी

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती के साहिबगंज सदर अस्पताल के निरीक्षण के एक दिन बाद गुरुवार को उप विकास आयुक्त सह सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा सदर अस्पताल पहुंचे.

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती के साहिबगंज सदर अस्पताल के निरीक्षण के एक दिन बाद गुरुवार को उप विकास आयुक्त सह सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा सदर अस्पताल पहुंचे. डीडीसी के सदर अस्पताल में बैठने के लिए वेयर हाउस में डीएस चेंबर निर्धारित किया गया था. आते के साथ ही डीडीसी ने वेयर हाउस सभागार में सीएस व अस्पताल प्रबंधन के साथ मीटिंग करने की बात कही. डीडीसी ने सभी कर्मियों व चिकित्सकों से ड्यूटी के लिए ईमानदार बनने की नसीहत दी. डीडीसी ने बताया कि डीसी के साथ निरीक्षण में कई कमियां मिली थी. मिली कमियों के फॉलोअप में आज अस्पताल प्रबंधन से जुड़े चिकित्सकों व कर्मियों से उन्हें तत्काल दूर करने के उपायों पर चर्चा की है. डीडीसी ने कहा कि उम्मीद है कि एक से दो दिनों में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में कमियों का अंबार है. चिकित्सक बॉयोमैट्रिक्स हाजरी नहीं बनाते है, शिकायतें आती हैं कि चिकित्सक समय पर ड्यूटी नहीं आते हैं. ओपीडी खाली रहने की शिकायतें मिलती रहती हैं, एक शिकायत मिली कि यहां एक्सरे व प्लास्टर की सुविधा है, लेकिन डॉक्टर सचिन मरीज से कह रहे हैं कि एक्स-रे बाहर से कराइये. इन सब समस्याओं पर चर्चा हुई है और धीरे-धीरे दूर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी सुधरने की चेतावनी दी जा रही है, लेकिन आगे स्पष्ट निर्देश है कि लापरवाही के मामलों में सीधे एफआइआर किया जाये. किसी भी तरह का मामला सामने आता है, तो शिकायत के बाद जांच कर प्रशासन कार्रवाई करेगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम हिना अरोड़ा वर्णवाल, ज़िला वीबीडी सलाहकार डॉ सतीबाबू डाबडा, डॉ शिवम, डॉ राजेश, मैनेजर जयराम यादव, बड़ा बाबू मुकेश सिन्हा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें