बक्सर
. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में की गई. डीएम द्वारा वर्षापात का अवलोकन किया गया.जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह सितम्बर 2025 का सामान्य वर्षापात 200.20 एम एम के विरूद्ध 23 सितम्बर तक का समान्य वर्षापात 124.85 एम एम हुआ है.डीएम द्वारा निदेश दिया गया की उर्वरक प्रतिष्ठानों पर सतत् निगरानी रखते हुए निरंतर छापेमारी एवं अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.साथ ही रबी मौसम हेतु उर्वरक की उपलब्धता हेतु तैयारी करेंगे.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिला अन्तर्गत 190 कृषक ऐसे है जिनका e-KYC नहीं हो पाया है, क्योंकि वे राज्य से बाहर है.समन्वय स्थापित होते ही e-KYC संपन्न करा ली जायगी.साथ ही NPCI लिंक हेतु जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से सहायोग हेतु अनुरोध की गई. डीएम द्वारा निदेश दिया गया कि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक NPCI लिंक हेतु अपने अधीनस्थ शाखाओं को निदेशित करते हुए NPCI लिंक कराना सुनिश्चित करेंगे.जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री की स्थिति से अवगत कराया गया.समीक्षा के क्रम में डीएम द्वारा निदेश दिया गया कि अपर समाहर्त्ता राजस्व बक्सर से समन्वय स्थापित करते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. कृषि यंत्रीकरण की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में डीएम द्वारा निदेश दिया गया की फार्मर मशीनरी बैंक FMB योजनान्तर्गत वैसे समूहों का चयन किया जाय जो उपलब्ध कराये गये यंत्रों को भाड़े पर अन्य किसानों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सकें.डीएम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भूमि संरक्षण पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि प्रखंड, पंचायत, ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा के क्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी बक्सर द्वारा अवगत कराया गया की ड्रैगन फ्रूट विकास योजना अन्तर्गत कृषक का चयन लाटरी के माध्यम से निदेशालय स्तर से होगा. डीएम द्वारा निदेश दिया गया कि कृषकों को ससमय सब्जी बीज, मशाला बीज एवं फलदार पौधे उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

