बड़हिया. थाना क्षेत्र के गंगा किनारे दियारा इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को छापेमारी कर करीब 355 लीटर देसी शराब जब्त की है. इस दौरान लगभग पांच सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब और शराब बनाने के लिए उपयोग किये जा रहे भट्टी और बर्तन भी नष्ट कर दिये गये. छापेमारी के दौरान किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. इस कार्रवाई का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किया. उनके साथ एसआई रोहित रंजन, एएसआई राकेश श्रीवास्तव और अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि दियारा क्षेत्र में शराब बनाने और बेचने की शिकायत पहले भी मिलती रही हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार होने की उम्मीद जतायी जा रही है. पुलिस ने कहा कि अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

