लखीसराय. बिहार शिक्षा विभाग के खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार से मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू होगा. यह खेल प्रतियोगिता स्थानीय केआरके मैदान में चार दिनों तक चलेगा. जिसे लेकर सोमवार को अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, खेल पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया. मशाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे किया जायेगा. मशाल प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स, साइकलिंग, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल खेल में प्रतिभागी अपना प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

